* राजस्थान के लोक देवता, Rajasthan Ke Lok Devta, ( Folk god of rajasthan) :-----

(1). बाबा राम देव जी
* जन्म - बाड़मेर ज़िले की शिव तेहसिल के ऊँडूकासमेर गाँव* गुरू - बालीनाथ जी
* पिताजी - अजमल जी
* माताजी - मैणा दे
* विवाह - अमर कोट (पाकिस्तान) मे सौढ़ा दलैसिंह की पुत्री
" नैतल दै " के साथ
* मुख्य केन्द्र - रूणीचा, जैसलमेर
* पंथ - कामड़िया पंथ
* बहन - डाली बाई ( मेघवाल जाति )
* पूजा - पगलिए
* रात्री जागरणों - जम्मा
* मेला - भाद्र शुक्ल पक्ष द्वितिया से एकादशी तक रामदेवरा, जैसलमेर
* मेले का मुख्य आर्कषण - तेरहताली नृत्य
* घोड़ा - लीला
* राम सा पीर और पीरों के पीर
(2). गोगा जी
* जन्म - चुरू ज़िले के ददरेवा मे* पिताजी - जैवर
* माताजी - बाछल
* विवाह - कोलुमण्ड ( जोधपुर ) की राजकुमारी " केमल दै "
* ख्याती - नागों के देवता
* युध्द - तुर्क आक्रांता महम्मूद गज़नवी
* जाहर पीर
* शीश मेड़ी - चुरू, धूरमेड़ी - नोहर ( हनुमानगढ़ )
* घोड़ा - नीला
* मेला - भाद्र कृष्ण पक्ष की नवमी को नोहर ( हनुमानगढ़ )
(3). पाबू जी
* जन्म - जोधपुर ज़िले के फलौदी के निकट कोलु गाँव मे* पिताजी - धांधल जी
* माताजी - कमला दे
* विवाह - अमरकोट ( पाकिस्तान ) मे सूरज मल सौढ़ा की पुत्री
" फुलम दे "
* प्राण - देवल चारणी की गायों की रक्षा करते समय
* घोड़ी - केसर कालमी
* ख्याती - गायों के मुक्ति दाता और ऊँटों के देवता
* अवतार - लक्ष्मण जी का अवतार
(4). हड़बू जी
* जन्म - नागौर ज़िले के भुण्डेल मे* पिताजी - मेहा जी साँखला
* मुख्य कर्म स्थल - जोधपुर ज़िले मे फलौदी के निकट स्थित बैंगटी
* पूजा - हड़बू जी की गाड़ी की पूजा
* पुजारी - साँखला राजपूत
* हड़बू जी इस लोक मे शुकुन शास्त्र के देवता के रूप मे पूजा जाता हैं
(5). तेजा जी
* जन्म - खड़नाल ( नागौर )* पिताजी - ताहड़ जी
* माताजी - राजकँवर
* विवाह - पनेर ( अजमेर ) मे रामचन्द्र जी की पुत्री " पैमल दे "
* प्राण - लाछा गुर्जरी की गायों को छुड़ाने के समय
* साँप ने काटा - सेन्दरिया ( ब्यावर )
* मृत्यु - सुरसरा ( किसनगढ़ )
* घोड़ी - लीलण
* ख्याती - गायों के मुक्ति दाता और नाग देवता
* पूजा स्थल - धान, पुजारी - घुड़ला
* मेला - भाद्र शुक्ल पक्ष दशमी को परबतसर ( नागौर )
(6). देवनारायण जी
* गुर्जर जाति के प्रसिध्द लोक देवता हैं ।* पिताजी - सवाई भोज
* माताजी - सेडू खटानी
* विवाह - मालवा ( मध्य प्रदेश ) के शासक जयसिंह की पुत्री
" पीपल दे "
* अवतार - भगवान विष्णु का अवतार
* मुख्य केन्द्र - भीलवाड़ा के आसिंद मे स्थित सवाई भोज मन्दिर
* अन्य - टोंक के निवाई के निकट जोधपुरिया का देवधाम
* डाक टिकट - भारत सरकार ने 1982 ई. मे देवनारायण जी की डाक टिकट जारी किया था ।
सन् 2011 ई. में देवनारायण जी व
तेजा जी पर भी डाक टिकट जारी किया हैं ।
🙏🙏
राजस्थान के लोक देवता, Rajasthan Ke Lok Devta, ( Folk god of rajasthan)