राजस्थान से जुड़े सवाल GK in Hindi 2019 Rajasthan General Knowledge
Q.हिन्दू वास्तु कला का प्राचीनतम नमूना 'अढ़ाई दिन का झोंपड़ा' किस नगर में स्थित है? Ans : अजमेर
Q.राज्य में जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला है? {जयपुर
Q.वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान का स्थान है? Ans : आठवां
Q.राजस्थान में सर्वाधिक जनजातियां कहां पाई जाती हैं? Ans : बांसवाड़ा
Q.वर्तमान के मीणा किसके वंशज हैं? Ans : मत्स्य राज्यके शासक
Q. राज्य में खेल के सामान हेतु कौन-सा जिला प्रसिद्ध है? Ans : हनुमानगढ़
Q.राजस्थानकी पहली महिला मुख्यमंत्री कौन हंै? Ans : वसुंधरा राजे
Q. राजस्थान के किस जिले में अरावली पर्वत का सबसे ऊंचा शिखर है? Ans : सिरोही
Q.भटनेर का दुर्ग कहां है? Ans : हनुमानगढ़
Q.अमृता देवी ने किस पौधे को बचाने के लिए कुर्बानी दी थी? Ans : खेजड़ी
Q. राजस्थान के किस जिले में पुरातात्विक 'बागोर कस्बा' स्थित है? Ans : भीलवाड़ा
Q.जयपुर का निर्माण किसके द्वारा कराया गया? Ans : सवाई जयसिंहद्वितीय
Q. वह प्रसिद्ध राजपूत राजा कौन था, जिसने राजस्थान में सर्वाधिक दुर्गों का जीर्णोद्धार एवं निर्माण करवाया? Ans : महाराणा कुम्भा
Q. राजस्थानके कौन से चार जिले पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा बनाते हैं? Ans : श्रीगंगानगर, बीकानेर,जैसलमेर, बाड़मेर
Q. राजस्थानराज्य का क्षेत्रफल लगभग है? Ans : 3.4 लाखवर्ग किमी
Q. राजस्थानमें सामान्य रूप से कितनी तुएं है? Ans : तीन
Q.जयपुरमेट्रो रेल परियोजना कितने चरणों में क्रियान्वित की जा रही है? Ans : दो चरणोंमें
Q. माउंटआबू में सर्वाधिक कितने दिन वर्षा होती है? Ans : 48 दिन
Q. राजस्थानको कितने सामान्य जलवायु प्रदेशों में विभाजित किया जाता है? Ans : तीन
Q.राजस्थानमें सबसे अधिक तंबाकू का उत्पादन किस जिले में होता है? Ans : भीलवाड़ा
Q.राज्यके किस जिले को अन्न का कटोरा कहा जाता है? Ans : श्रीगंगानगर
Q.राजस्थान परमाणु बिजली घर किस जिले में है? Ans : कोटा
Q.राज्यमें पहला बायो प्लांट कहां स्थापित है? Ans : दुर्गापुरा
Q.राजस्थान राज्य विद्युत मंडल की स्थापना कब हुई थी? Ans : 1 जुलाई,1957
Q. राजस्थान के वे लोकदेवता, जिन्होंने सिंध के सुल्तान के साथ युद्ध किया? Ans : पाबूजी
Rajasthan General Knowledge राजस्थान के जीके से जुड़े कुछ सवाल यहां दिए जा रहे हैं। ये विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी में महत्वपूर्ण हो सकते हैं।
Q. राजस्थानमें टायर और ट्यूब बनाने का सबसे बड़ा कारखाना स्थापित है? Ans : कांकरौली में
Q. अजमेरके किस स्मारक को केन्द्र सरकार द्वारा संरक्षित किया गया है? Ans : बादशाही हवेली
Q. चांदीके गोले दागने वाला दुर्ग किसे कहा जाता है? Ans : चूरू कादुर्ग
Q. सर्वप्रथमराजकीय बस सेवा का प्रारंभ हुआ? Ans : टोंक में
Q. अजमेरमें उर्स का मेला किसकी दरगाह पर लगता है? Ans : ख्वाजा मुइनुद्दीनचिश्ती
Q. किसजनजाति में गांव का मुखिया गमेती कहलाता है? Ans : भील
0 टिप्पणियाँ